Medical Astrology : Topic Insomnia यानि अनिद्रा Part 2
- Manu Prabhakar
- Oct 8, 2021
- 1 min read
जय माँ दुर्गा की।
भारतीय ज्योतिष के अनुसार ज्योतिष चिकित्सा यानि Medical Astrology में हमारे ज्योतिषालय से नींद न आने के रोग के बारे में बताने की कोशिश की थी कि कुंडली में कौन कौन से ग्रहों से इस रोग से आदमी प्रभावित होता है। कुंडली में पहले भाव यानि लग्न पर जिस भी पाप ग्रह का प्रभाव पड़ता है जैसे अगर शनि का प्रभाव लग्न ठीक न पड़े तो आदमी को शनि का यन्त्र धारण करना चाहिए। अगर सूर्य ग्रह का प्रभाव लग्न पर ठीक न पड़े तो सूर्य का यन्त्र धारण करे। बाक़ी कुंडली के दूसरे ग्रहों को भी देख लेना चाहिए। माँ दुर्गा की कृपा से फ़र्क़ ज़रूर पडेगा।
प्रभाकर ज्योतिषालय।



Comments