Medical Astrology : Paralysis
- Manu Prabhakar
- Oct 7, 2021
- 1 min read
जय माँ दुर्गा की।
भारतीय ज्योतिष में ज्योतिष चिकित्सा यानि Medical Astrology में हमारा ज्योतिषालय आदमी को होने वाले मानसिक रोगों के बारे में बताने की कोशिश कर रहा है। आज हम जो आदमी को लकवा,अधरंग यानि Paralysis आदि रोग का सामना करना पड़ता है या यह रोग से आदमी के शरीर का एक भाग सुन्न हो जाता है और पूर्ण रूप से काम करना बन्द कर देता है। जैसे एक टांग,एक हाथ,एक आँख ,आदमी का मुख ,कमर और पाँव आदि। इस रोग को काफ़ी समय भी लग जाता है। ज्योतिष में इसका कारण प्रथम भाव ,षठे भाव और आठवें भाव में पाप ग्रहों के प्रभाव से इस रोग का सामना करना पड़ता है। राहू केतू और शनि ग्रहों का भी इस रोग में होने का योग है। कुंडली में इन ग्रहों का बुध और चन्द्रमा पर भी प्रभाव होने से इस रोग के होने के आसार हो सकता है। कुंडली में बाक़ी ग्रहों का भी अध्ययन कर लेना चाहिए। हमारे ज्योतिषालय से इस रोग के प्रभाव को कम करने या दूर करने के लिए माँ दुर्गा की कृपा से बताने की कोशिश की जाएगी।
प्रभाकर ज्योतिषालय।



Comments