Astrology: Precaution for Heart related problem.
- Manu Prabhakar
- Oct 3, 2021
- 1 min read
जय माँ दुर्गा की।
भारतीय ज्योतिष में Medical Astrology का एक विशेष स्थान है। आज हम दिल के रोग के बारे में बताने की कोशिश करेंगे क्योंकि यह रोग लोगों में आम होने लगा है। दिल की धड़कन रूक जाने से मौत होने के अनेक उदाहरण मिलते है। हमारे विचार से मूल रोग का ठीक ठीक कारण और उपाय ऐलोपैथिक अथवा आयुवैदिक जानने वालों को भी नहीं मिला। परन्तु यह तथ्य सभी डाक्टर हकीम और वैद्य मानते है की दिल के दौरे का कारण मन की भावनाओं में गिरते विचारों का बढ़ना होता है। घबराहट,भय और उतावलापन भी इसकी जड़ें है। ज्योतिष के आधार पर इसका मूल कारण चन्द्रमा राहू और सूर्य इन तीन ग्रहों की निर्बलता है। शनि मंगल और बुध इस रोग को गुप्त रूप से घटाने बढ़ाने का काम करते है। कल हम इसके निदान के बारे में बताने का यत्न करेंगे।
प्रभाकर ज्योतिषालय।



Comments